youtube se video download kaise kare

YouTube Se Video Download Kaise Kare? | 5 Best Ways


YouTube Se Video Download Kaise Kare? YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है और इसका इस्तेमाल लगभग 30 billion लोग (2141715000 लोग) /month करते है।

YouTube पर रोजाना लगभग 3 million video daily publish की जाती है इससे आप यह भी समझ सकते है कि यह कितना useful है। आज हम इस article में यह जानेंगे कि आप YouTube से आसानी से कोई भी video कैसे download कर सकते है। 

YouTube पर daily लगभग लाखो video publish होती है और हर category में publish होती है। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं भी इसका बहुत इस्तेमाल करता हूँ और मुझे भी YouTube से बहुत सी videos download करने की जरूरत होती है। आपको भी कुछ ऐसी videos download करने की जरूरत पड़ती होगी जिसे आप बाद में offline देखना चाहते होंगे। 

download youtube video
download youtube video

आज मैं आपको जिस YouTube से video download करने का जो method बताने वाला हूँ वो बहुत ही आसान है और उससे आप कोई भी video download कर सकते है और साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल से YouTube की videos कैसे download करेंगे।

लेकिन उससे पहले जो लोग यह नहीं जानते कि YouTube क्या है और आपको YouTube से video download करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

YouTube Se Video Download Kaise Kare?

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है और दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है जिसकी शुरुआत साल 2005 में हुई थी। इसे Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim ने बनाया था जो पहले PayPal में काम करते थे। इसका headquarters California United States में है। YouTube को google ने November 2005 में खरीद लिया था। 

जब से YouTube की शुरुआत हुई है तब से इसके users लगातार बढ़ते ही जा रहे है बढ़े भी क्यों न, यह इतना useful जो है। बहुत से लोगो के लिए यह income का एक ऐसा source बन गया है जिससे लोग लाखो रूपए अपने घर बैठकर कमा रहे है।

इससे सिर्फ individuals को ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों को फायदा हुआ है और कई कंपनियों का business तो सिर्फ YouTube पर ही depend करता है। 

मैं YouTube से तरह तरह की video download करता हूँ जिसे मैं बाद में देख सकूं। जब मैं android development और Photoshop सीखता था तो मैं YouTube से ही videos को download करता था जिससे मैं आसानी से इन्हे सीख पाया। मैं आपको उन फायदों के बारे में बताता हूँ जिसके कारण मैं YouTube से video download करता था। 

youtube video kaise downlaod kare
youtube video kaise downlaod kare
  • YouTube से download की गई videos को आप कई बार देख सकते है। 
  • आपको same videos दोबारा देखने के लिए internet data नहीं खर्चना पड़ेगा। 
  • जब आप बिजी हो तो लम्बी videos को आप download करके बाद में देख सकते है। 
  • आप किसी भी song को YouTube से audio और video दोनों ही format में download कर सकते है। 

YouTube से video download करने के 5 तरीके। 

YouTube से video download करने के ना जाने internet पर कितने तरीके मौजूद है लेकिन आज मैं आपको सबसे popular और कारगर तरीके बताऊंगा जिससे आप YouTube से video download कर सकते है।

इसमें हु computer और mobile दोनों में ही video download करना सीखेंगे पर हम computer के लिए किसी software का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योकि ज्यादातर video download करने वाले software paid होते है इसलिए मैं जिन भी तरीको को बताऊंगा वो सब बिलकुल free होंगे। 

1. Saveform.net website से YouTube video download करे। 

इस website से video download करने के दो तरीके है। अगर आप computer से video download करना चाहते है तो सबसे पहले अपने web browser में YouTube खोलकर उस video को play करे जिसे आप download करना चाहते है।

savefrom.net
savefrom.net

अब play की हुई video का URL copy करे और दुसरे tab में saveform.net की website खोलकर URL को वहाँ paste कर दे। इसके बाद website कुछ seconds का समय लेगी और video को available करेगी।

downloading post malone video
downloading post malone video

अब आप जिस format में video download करना चाहते है उस पर click करे। 

अब बात करते है उस दुसरे तरीके की जिससे आप इस website से video download कर सकते है। 

आप जिस video को download करना चाहते है उसे YouTube में play करे। 

फिर उस video के URL में से https://www. को काट दे और उसकी जगह ss लगा दे और enter का बटन दबा दे। 

अब आप saveform.net की website से इस video को download कर पाएंगे। 

आप इस website से दूसरे format में भी video डाउनलोड कर सकते है। 

2. Y2mate.com से video download करने का तरीका। 

y2mate video download
y2mate video download

Y2mate.com से video download करने का तरीका बिलकुल saveform.net के तरीके से मिलता है। इसमें आपको YouTube video का URL copy करके उसे इस website में डालना है और उसके बाद simply video को download कर लेना है।  

3. Youtube-video-downloader.xyz  से video download करने का तरीका। 

इसमें भी आप पिछले वाले तरीको की तरह ही video download कर सकते है। आपको बस video के URL को copy करना है और इस website में enter करना है इसके बाद आपको video download करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसमें भी आप अलग अलग format में video को download कर सकते हो। 

4. Vidmate mobile app से video download करने का तरीका। 

अब बात करते है कि आखिर आप अपने mobile में YouTube video कैसे download कर सकते है। mobile से YouTube video download करने के लिए आपको vidmate की official app को download करना होगा। 

इसके बाद vidmate app में YouTube को open करे और उस video को play करे जिसे आप download करना चाहते है। 

video play करने के बाद आपको इसके निचे download का button दिखाई देगा उसे दबाये। 

अब आप किसी भी format पर दबाकर उस video को download कर सकते है। 

5. Snaptube से video download करने का तरीका। 

snaptube apk download
snaptube apk download

इसके द्वारा video download करने का तरीका बिलकुल vidmate app के जैसा ही है। इसमें भी आपको video को download करने के लिए app में YouTube open करके उसमे video को play करना है उसके निचे भी download बटन दिया है। उससे video को download करना है। 

अब आप मुझे बताये कि आपको इनमे से कौन सा तरीका सबसे बढ़िया लगा और क्यों लगा। आप comments section में बता सकते है। 

यह भी पढ़े।

Conclusion

आजकल हर किसी को YouTube videos download करने की जरुरत पड़ती है। लेकिन बहुत से लोगो को तो यह भी नहीं पता कि वो YouTube videos download भी कर सकते है। जैसा कि हमने ऊपर YouTube videos download करने के पांच तरीको के बारे में बताया है, जिनकी मदद से आप हर प्रकार की YouTube video को download कर सकते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.