Time manage करने के 7 Best Tips

How to manage time effectively?

1. सुबह जल्दी उठना शुरू करे और अपने सबसे important tasks सबसे पहले ख़त्म करने की कोशिश करें।

2. Daily, Monthly और Weekly smart goals set करें और उनके लिए to-do list जरूर बनाये। 

3. अपने goals और tasks को सही से prioritize कीजिये। इसके लिए SWOT analysis का इस्तेमाल कीजिये। 

4. कार्य को पूरा करने के लिए उसकी समय सीमा तय करें। इससे आप अपना काम जल्दी और तय सीमा पर ख़त्म कर पाएंगे। 

5. काम करते समय बीच में 5 से 7 minute के breaks जरूर ले। इससे आपकी productivity काफी increase होगी। 

6. उन कामो को करने में समय ना गवाए जो आपके लक्ष्य को हासिल करने में कोई value add ना करते हो। 

7. 80/20 के सिद्धांत का इस्तेमाल करे। इससे आप काफी जल्दी अपना काम पूरा कर पाएंगे और काफी समय बचा सकेंगे।