Stock व Share में क्या होता है अंतर। आसान शब्दो में समझे।

by InfoPediaHindi

Image Credit - Google

आजकल शेयर मार्केट का काफी trend चला हुआ है। जिसे भी देखो वह शेयर मार्किट में निवेश करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है।

आपको यह पता होना बेहद जरुरी है कि आप जितने पैसे शेयर मार्किट से कमा सकते है उतने ही गवा भी सकते है।

शेयर मार्किट से कमाया हुआ हर एक रूपया किसी के द्वारा गवाया हुआ होता है। अतः जब किसी का नुकसान होता है तो केवल तभी किसी का फायदा होता है।

इसलिए शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।

हम अक्सर यह सुनते हैं कि किसी निवेशक ने किसी कम्पनी के स्टॉक में निवेश किया व किसी निवेशक ने कम्पनी के शेयर खरीदे हैं। ऐसे में हमें यह नहीं पता होता की share और stock में क्या अंतर है।

किसी कम्पनी के स्टॉक को छोटे छोटे हिस्सों में बांटा जाता है। स्टॉक के ये हिस्से उस कम्पनी के शेयर कहलाते हैं। कम्पनी का हर एक शेयर उस कम्पनी के उतने हिस्से की मालकियत को दर्शाता है।

शेयर क्या होते हैं?

किसी कम्पनी के स्टॉक उस कम्पनी की ओनरशिप को दर्शाते हैं। जब भी कोई कम्पनी शेयर मार्केट के जरिए फंड रेज करना चाहती है तो वह अपने स्टॉक को शेयर मार्केट में बेचती है।

स्टॉक क्या होते हैं?

शेयर मार्किट बहुत ही गहरी field है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी knowledge और experience की आवशयकता होती है।

शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से सीखने के लिए www.infopediahindi.com को check out करें।