Freelancing एक contract based profession है जिसमे आप किसी company में भर्ती होने के बजाय, अपनी skills और experience के आधार अपनी services provide करते है।
आप किसी company के साथ भी freelance काम कर सकते यही और किसी individual के साथ भी काम कर सकते है।
Freelancer आम तौर पर per job के आधार पर पैसे charge करते हैं और अपने काम के लिए per hour या per day के हिसाब से charge करते हैं।
एक आम Freelancer दिन भर में 5000 से 6000 रूपए कमाता है और एक pro freelancer 10000 से 12000 रूपए प्रतिदिन कमाता है।
Freelance काम करने के लिए आपको उन companies पर focus करना होता है जो freelance work provide करती है या freelancers को hire करती है।
ये कुछ websites के examples दिए गए है जिनपर sign up करके आप freelance job या काम ढूंढ सकते है और पैसे कमा सकते है।
1. Fiverr.com
2. Freelancer.com
3. Upwork.com
4. Peopleperhour.com
5. Toptal.com
6. Guru.com
Freelance काम मिलना को मुश्किल बात नहीं है। अगर आप अपने काम में माहिर है और समय के साथ साथ अपनी skills को improve करते रहते है तो clients आपके पास बार बार काम के लिए आते है।