Fiverr Se Paise Kaise Kamaye? Best Guide 2023

by InfoPediaHindi

Image Credit - Internet

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि fiverr पर किन services की सबसे ज्यादा demand है और कौन सी services स provide करके आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

अपनी profile को अच्छे से setup कीजिये और अपनी services के बारे असब कुछ detail में लिखिए और यह भी बताइये कि आप क्यों दूसरो से बेहतर है।

जब आप अपनी gig create कर रहे हो तो यह सुनिश्चित करे कि आप अपने clients को दूसरो से ज्यादा value दे पाए। आपकी services की quality बेहतर होनी चाहिए।

पहले कुछ clients के लिए आप अपनी gig को social media जैसे instagram, facebook और whatsapp पर share करके authority बना सकते है।

अपने customers या clients का reply जल्दी और सही समय पर कीजिये। यह आपके reviews को positive रखने में मदद करेगा जिससे आपकी authority भी बढ़ेगी।

आप अपने clients को additional services भी offer कर सकते है जिससे आप ओर पैसे कमा पाए।

SEO Strategies का इस्तेमाल करे और हो सके तो तो अपनी gig को इस प्रकार monetize करे ताकि वह search engine में दिख सके।

अपने customers के साथ अपना relation अच्छा रखे ताकि आपके customers आपको दुसरे clients refer कर पाए।

Read More Content Like This On

www.infopediahindi.com