ChatGPT 3 से 80% बेहतर होगा ChatGPT 4 | जल्द होगा Launch

by InfoPediaHindi

Image Credit - Google

Chat Gpt ने पिछले साल बहुत ही सुर्खिया बटोरी है और इस साल Open AI ChatGpt 4 लेकर आ गयी है।

इस chatbot ने public domain में आते ही एक क्रांति ला दी थी और फिर Chatbots और AI की चर्चाएं हर जगह होनी शुरू होगी।

लेकिन अब Open AI ने ChatGPT का एक और नया version launch कर दिया है, जो अपने पहले वाले वर्जन से काफी बेहतर और सटीक है।

Open AI का कहना है कि नया version GPT 4  ज्यादा अच्छे तरीके से communication कर सकता है और ये एक अच्छा language module है।

GPT-4 अपने पुराने version GPT-3 की तुलना में 80% ज्यादा सही जवाब देता है। इसके अलावा 40 प्रतिशत अधिक factual response देने का काम करता है।

 ये creativity करने के अलावा seo writing को edit, generate और repeat कर सकता है।

Chat Gpt 4 सही माइनो में आपकी productivity को 80 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है, ऐसा company का कहना है।

Sources के अनुसार Chat Gpt 4 शुरुआत में कुछ समय free रहने वाला है। Company बाद में इसका paid version भी launch कर सकती है।

इस तरह के article पढ़ने के लिए www.infopediahindi.com को follow करें।