आजकल भारत में gaming culture काफी boom पर है। ऐसे में लोगो के सामने नए और talented gaming content creator उभर रहे है और बहुत से लोग अपना gaming career भी शुरू करना चाहते है। लेकिन लोगो को problems एक ideal approach बनाने और अपनी audience के लिए बढ़िया content बनाने में आती है।
इसलिए आप इन top gaming content creators से inspiration ले सकते है।
इस article में हम भारत के top gaming content creators के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने content से भारत में लाखो का दिल जीता है और अपना एक successful gaming career बनाया है।
Top 10 Indian Gamers on YouTube
इस article में हमने जिन creators को list किया है, वो मेरी personal choice है और अगर आपका पसंदीदा creators इस list में शामिल नहीं है, तो आपको बुरा मानने की बात नहीं है। क्योकि gaming industry में बदलाव होते ही रहते है और ऐसे में नए नए creators भी सामने आते ही रहते है और वो इस list में शामिल creators को भी पीछे छोड़ सकते है।
लेकिन हम समय समय पर इस list को update करते रहेंगे। तो चलिए जानते है india के top gaming content creators के बारे में।
10. Hindustan Gamers –

इस list में 10 स्थान पर Hindustan Gamers आते है जो अपने YouTube channel पर अलग अलग games की livestream और highlights video डालते है। ये अपनी funny voiceover और commentary के जरिये बढ़िया videos बनाते है और अपनी audience को भी engage रखते है। बहुत से लोगो को इनका sense of humor भी काफी पसंद है। ये ज्यादातर अपने channel पर GTA5 की videos डालते है जिन्हे काफी लोग देखना पसंद करते है।
9. MythPat

इस list में 9th number पर जो creator है उनके channel का नाम MythPat है। वो अपने channel पर अलग अलग games की videos voiceover के साथ डालते है और अपनी कुछ funny videos भी record करते रहते है। लोग इनके channel और content को बहुत पसंद करते है और उन्होंने इस field में अपनी एक बढ़िया audience build की है।
8. Gyan Gaming –

No. 8 पर जो creator है उनका नाम Gyan Gaming है जो अपने channel पर Freefire game की livestream, voice over videos, tutorial डालते रेहनते है। इन्ही freefire खेलने की skills काफी अच्छी है और ये अपने channel के साथ बहुत ही ज्यादा consistent रहते है। Freefire game की community में शायद ही आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो इनके नाम को नहीं जानते हो।
7. Ron Gaming –
Ron gaming india के top pubg players में से एक है और इनकी skills top international pubg players के साथ match होती है। इसमें Pubg skills और इनका humour ही इनकी audience को सबसे ज्यादा पसंद है। Pubg के india में ban होने के बाद उन्होंने नए नए games जैसे freefire, GTA 5, Minecraft और कई दूसरी games को भी explore किया है और अपनी audience के लिए hamesha best gaming content produce किया है।
6. BeastBoyShub

इस list में जो नाम आगे शामिल है वह BeastBoyShub है, जो अपने channel पर अलग अलग type की gaming video डालते रहते है। इन्होने काफी कम समय में अपना बहुत बड़ा subscribers base बना लिया है। ज्यादातर gaming content creators या तो pubg खेलते है या freefire खेलते है, लेकिन BeastBoyShub ने यह साबित कर दिया है कि इन दोनों games के अलावा भी audience दूसरे games देखना भी पसंद करती है।
BeastBoyShub की ख़ासियत उनका sense oh humor, commentary और उनकी video editing skills है जो उन्हें सबसे अलग और खास बनाती है। अगर आप भी एक बार उनकी videos को देखना शुरू कर देते है, शायद आप भी उनके fan बन जाए।
5. Techno Gamerz

No. 5 पार जो है उनका नाम Techno Gamerz है जो अपने Youtube channel पर different games की videos डालते रहते है। इनकी videos में इनकी commentary काफी अच्छी होती है और ये अपनी audience को पूरी तरह engage रखते है। इनके channel की ज्यादातर videos GTA 5 games पर है जो कि लोगो के बीच काफी popular है।
4. Dynamo Gaming

Patt se Headshot ! जी हाँ ! इसके बारे में तो आपने सुना ही होगा। इस list में no. 4 पर जो नाम शामिल है वह Dynamo Gaming है। ये अपने channel पर Pubg mobile को stream करते है और इनकी skills भी काफी अच्छी है। पहले ये Pubg Mobile emulator पर खेलते थे लेकिन बाद में अपनी audience के लिए अब ये mobile पर shift हो गए है, जो कि किसी भी PC player के लिए काफी मुश्किल होता है।
3. Mortal

अगला नाम जो इस list में शामिल है वो Mortal है जो कि अपनी down to earth personality के कारण बहुत से लोगो के favorite है। ये India के one of finest Pubg में players में से एक है और एक समय था जब ये पहले Pubg players थे जो सबसे ज्यादा famous थे। ये कई Pubg championship का हिस्सा रहे है और अपने देश के लिए खेले है जो कि बड़े गर्व की बात है। ये अपनी Pubg squad team Soul के भी leader है।
2. Carryminati or Carryislive

इन्हे शायद परिचय की जरूरत ही नहीं है। जितना quality content ये अपने regular channel पर produce करते है उतना ही अपने gaming channel पर भी। Carryminati यानि Ajay Nagar ही भारत के कुछ चुनिंदा सबसे पहले streamers में से एक थे जो अपने channel पर games की highlights videos भी डालते रहते है। Recently अब ये india के no. 1 individual Youtuber भी बन गए है।
1. Total Gaming

Total gaming ने India के सभी popular gaming content creators को भी पीछे छोड़ दिया है। यह तो होना ही था क्योंकि ये अपने channel के साथ काफी consistent रहते है और regular stream और highlight videos publish करते रहते है। इतना ही नहीं इन्होने अपने content में काफी improvements की है। आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन इनका channel freefire lovers को dedicated है।
- SWOT Analysis in Hindi | Importance of SWOT in Business 2023
- SEO Friendly Article Kaise Likhe? | Advanced Guide 2023
- Past Indefinite Tense in Hindi [with example]
Conclusion –
इन सभी के बारे में जानने के बाद आपको इन सब से inspiration लेनी चाहिए और अगर आप खुद भी एक gaming content creator बनना चाहते है, तो इनसे सीखना भी चाहिए। क्योंकि इन सभी creators ने शुरुआत में काफी मेहनत की है।
अगर आपको हमारा यह article informative और valuable लगता है तो आप इसे share कर सकते है और अपने सुझाव को comments में भी दे सकते है।