कई बार laptop या computer पर काम करते वक्त हम आलस महसूस करते है क्योकि या तो हम laptop और computer पर काम करते हुए थक जाते है और हम जल्दी अपना काम ख़तम करना चाहते है। इस article में मैं आपको कुछ important keyboard shortcuts in hindi में बताऊंगा जिनकी मदद से आप computer professional बन जाएंगे।
Important Keyboard Shortcuts in Hindi

अपने computer या laptop पर देर तक काम करते हुए कुछ लोग आलस जरूर महसूस करते होंगे। यह मेरे साथ तो अक्सर होता ही रहता है।
मुझे घंटो तक बैठकर आपके लिए quality content produce करना होता है, जिसमे काफी मेहनत भी लगती है और काफी समय भी। इसलिए मैं कुछ ऐसे keyboard shortcuts का इस्तेमाल करता हूँ जो मेरा काम काफी आसान कर देते है और मुझे ओर भी ज्यादा productive बना देते है।
आज मैं इन्ही important keyboard shortcuts in hindi में आपके साथ share करने वाला हूँ जो आपको आपका काम काफी आसान कर देंगे और आपको productive बनाने में काफी मदद करेंगे। तो चलिए जानते है इन important keyboard shortcuts के बारे में।
1. Ctrl+Z: Undo
कई बार जल्दी काम करने के लिए हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते है जो हमें नहीं करनी चाहिए थी। अब चाहे वह कोई deleted file वापस लानी हो या word, excel और किसी भी windows application में एक step पीछे जाना चाहते है। यह shortcut आपके लिए गए action को एक step पीछे कर देता है।
2. Ctrl+W: Close
यह shortcut key भी लगभग हर जगह काम करती है। इसके जरिये आप किसी भी open program को close कर सकते हो चाहे वह कोई Microsoft office application हो या internet browser या फिर आपने कोई video चला रखी हो। यह shortcut key हर प्रकार के program को बंद करती है।
3. Ctrl+A: Select All
यह shortcut command एक बार में ही किसी file के सारे text को select करने या किसी folder की सारी file को select करने में आपकी मदद करता है। इसकी मदद से आप सभी files को select करके उनमे से गैर जरूरी files को deselect कर सकते हो। इस तरह यह shortcut command आपका बहुत समय बचाती है।
4. Ctrl+F: Find
कई बार आपको किसी document में एक शब्द ढूंढ़ना होता है तो आप manually करते वक्त काफी समय बर्बाद कर देते होंगे। लेकिन इस shortcut की मदद से आप किस document, file, window, application और यहाँ तक की browser में भी किसी word को find कर सकते हो।
आपको बस इस shortcut key का इस्मेमाल करना है और यह आपके सामने एक dialog box प्रस्तुत करेगा जिसमे आप वह word type कर सकते है जिसे आप ढूंढ़ना चाहते है।
5. Alt+Tab: Quickly switching between windows
जब आप multitasking कर रहे हो तो आप इस shortcut key की मदद से different windows के बीच quickly switch कर सकते है।
6. Alt+F4: Exit
इस shortcut key की मदद से आप किसी भी open window को instantly close कर सकते हो।
7. Ctrl+Esc: Open Start Menu
इस shortcut का इस्तेमाल करके आप start menu को open कर सकते हो।
8. Win+L: Lock Your Laptop or Computer
काम के बीच केस बार लोगो को break लेने की जरूरत पड़ती है। अगर आप चाहते है कि कोई भी आपके laptop या computer को ना चलाये तो आप इस shortcut key का इस्तेमाल कर सकते हो। इसकी मदद से आप अपने laptop या pc को lock कर सकते हो।
9. Win+I: Open Settings
इस shortcut का इस्तेमाल quickly system settings को open करने के लिए किया जाता है।
10. Win+S: Windows or Web Search
अगर आपको कोई important file search करनी हो या जल्दी internet पर कुछ search करना हो, तो ये shortcut key आपके काफी काम आ सकती है।
11. F2: Rename Any File or Print Preview
इसकी मदद से आप किसी भी file को quickly rename कर सकते है और microsoft application में किसी document का print preview देख सकते है।
12. F5: System Refresh/ PowerPoint Slideshow
इस shortcut key से लगभग सभी familiar होते है। इससे आप अपने system को refresh करते है और PowerPoint में slide show perform कर सकते है।
13. F7: Spell Check
कुछ type करते समय किसी से भी गलती हो सकती है या mistype हो सकती है। इसकी मदद से आप easily spell check कर सकते है और उन्हें सही कर सकते है।
14. F11: Perform Fullview
इसकी मदद से आप internet browsers पर fullview perform कर सकते है।
यह भी पढ़े।
- Top 10 Indian Gamers on YouTube | Latest List 2023
- YouTube Se Video Download Kaise Kare? | 5 Best Ways
- Website Traffic Kaise Badhaye? | Top 3 New & Best Ways
Frequently Asked Questions
Ctrl + F Shortcut का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
इस shortcut की मदद से आप किस document, file, window, application और यहाँ तक की browser में भी किसी word को find कर सकते हो।
Win+I Shortcut किस काम आता है?
इस shortcut का इस्तेमाल quickly system settings को open करने के लिए किया जाता है और आप जल्दी से settings में enter करके changes कर सकते है।
A से Z तक की shortcut keys क्या है?
Shortcut keys ऐसे shortcut method होते है जिनकी मदद से आप बहुत से computer tasks आसानी से कर सकते हो। A से Z तक की सभी shortcut keys के बारे में जानने के लिए यह article पढ़े।
Conclusion
Computer Shortcuts हमारा काम बहुत ही आसान कर देते है। बहुत से tasks काफी time consuming होते है। लेकिन यहीं तो इन shortcut keys की भूमिका सामने आती है। इन shortcuts keys का काम समय बचान ही है और ये shortcut keys computer की लगभग सभी applications में प्रयोग की जाती है।
आपको इन सभी shortcut keys को अच्छे से याद कर लेना चाहिए और कौन से shortcut का प्रयोग ज्यादातर कहाँ किया जाता है। यह करने से आपका impression आपके friends के सामने भी बढ़िया हो जायेगा।