freelancing kya hai

Freelancing kya hai? | Freelancing से कमाए 10000 रूपए Daily


Freelancing kya hai? Information technology (IT) sector में विकास के कारण आजकल technology और services की demand काफी बढ़ गयी है और इसके साथ अनेको Jobs की opportunity भी लोगो के सामने आयी है। इसका एक प्रमुख उदाहरण freelancing है।

इस article में आज हम जानेगे कि freelancing kya hai, एक freelancer किसे कहते है, इसके फायदे क्या है और आप कैसे freelancing के जरिये पैसे कमा सकते है?

साल 2020 में lockdown के दौरान बहुत से लोगो को अपनी job से निकला गया है क्योकि बड़े से बड़े business भी कमा नहीं पा रहे है और लोगो को घर से काम करने के लिए खा जा रहा है। 

ऐसे में लोग ऐसे काम की तलाश internet पर कर रखे है जिसे वो घर बैठे हुए safely काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इसलिए ऐसे लोगो के लिए freelancing एक काफी अच्छा विकल्प है। 

इस article में आप जानेंगे कि freelancing kya hai और आप कैसे अलग अलग companies के साथ freelancing work कर सकते है और एक successful freelancer बनने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पढ़ सकती है।  

Freelancing kya hai?

freelancing kya hai
freelancing kya hai

Freelancing एक contract based profession है जिसमे आप किसी company में भर्ती होने के बजाय, अपनी skills और experience के आधार अपनी services provide करते है। आप किसी company के साथ भी freelance काम कर सकते यही और किसी individual के साथ भी काम कर सकते है।

Freelancing में आमतौर पर ऐसी  jobs शामिल हैं जिसमे आप अपने घर से काम कर सकते  हैं। लेकिन घर-गृहस्थी के काम के साथ-साथ फ्रीलांसिंग को भी शामिल न करें। 

लेकिन freelancing का मतलब हमेशा यह नहीं होता है कि आप घर से काम करेंगे। काम के प्रकार और आपके client की आवश्यकताओं के आधार पर आपको अपने client के office में भी काम करना पड़ सकता है।

freelancing के बारे में जानने के बाद यह जान लेते है कि एक freelancer किसे कहते है?

यह भी पढ़े। – Online Business कैसे शुरू करे?

Freelancer किसे कहते है?

who is a freelancer?
who is a freelancer?

एक freelancer एक self employed person होता है जो अपनी services provide करता है और अक्सर एक समय में बहुत से clients के लिए कई काम कर रहा होता है।

Freelancer आम तौर पर per job के आधार पर पैसे charge करते हैं और अपने काम के लिए per hour या per day के हिसाब से charge करते हैं। Freelance job आमतौर पर बहुत ही कम समय के लिए होती है।

Freelance job कैसे ढूंढे। 

how to get freelance work?
how to get freelance work?

Freelance काम करने के लिए आपको उन companies पर focus करना होता है जो freelance work provide करती है या freelancers को hire करती है। कुछ companies, organization और government agencies भी freelancers को hire करती है। आपको बस इन्हे approach करना होता है। 

लेकिन आप कुछ websites के जरिये freelance work पा सकते है। Internet पर ऐसी बहुत सी website है जो लोगो को freelance work भी provide करती है और कुछ ऐसी sites भी है जो freelancers को directly client के साथ connect करती है। 

ध्यान रहे – Freelance work provide करने वाला client individual person भी हो सकता है और कोई बड़ुई company भी। 

निचे कुछ websites के examples दिए गए है जिनपर sign up करके आप freelance job या काम ढूंढ सकते है और पैसे कमा सकते है। 

ध्यान रहे – इनमे से हर एक website का काम करने का तरीका एक दूसरे से अलग है।  इसलिए अगर आप इनसे familiar नहीं है तो इनकी working की tutorials आप internet पर देख सकते है। 

Freelancing के फायदे –

do freelancing anywhere
do freelancing anywhere

Freelancing करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जब चाहे तक काम कर सकते है। आपको दिन भर काम की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं होती, आप चाहे तो रात को भी काम कर सकते है। आप खुद के काम करने का schedule बना सकते है। आप अपने खुद के मालिक हैं। 

इसके साथ आपकी income भी freelancing का बड़ा फायदा है। काम ख़त्म होने पर client आपकी payment release कर देता है। आप यह निर्धारित करते हैं कि आपको कौन सी job करनी है या आप किन clients के साथ काम करना चाहते हैं। आप अपनी skills के आधार पर अपने hourly rate पर भी काम आकर सकते है। 

आप पूरी तरह से समय सीमा तय करते है और साथ ही आप यह तय करते है कि आप कब और कहां काम करना चाहते हैं।

Freelancing के नुक्सान –

disadvantages of freelancing
disadvantages of freelancing

यह मत सोचिये कि इतनी freedom का कोई नुक्सान नहीं है। आपको बहुत सी चीज़ो का ध्यान खुद रखना पड़ता है और अपना best work produce करने के लिए आपको बहुत से और भी काम करने पड़ते है जो कि एक regular job में किसी और को करने पड़ते।

Freelancing एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। ऐसा सोचिये कि यह आपका business है और आपको इसे होने competitors से हमेशा best रखना होता है। नहीं तो इसका प्रभाव आपके काम और आपकी earning पर आसानी से देखा जा सकता है।

Freelancing में यह भी निश्चित नहीं होता कि आपको regular काम मिलेगा या नहीं। इसके बावजूद आपको internet पर होने वाले freelancing frauds से भी सावधान रहना पड़ता है। 

Freelancing में सफल होने के लिए कुछ important qualities –

tips for succeeding in freelancing
tips for succeeding in freelancing

Freelancing में successful होने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण qualities को अपनाना पड़ता है। ये सभी qualities ही यह सुनिश्चित करती है कि आपका freelancing career कितना successful होने वाला है। 

  • आपके काम कर रहे है या नहीं। यह देखने के लिए आपके ऊपर कोई boss ना हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने काम को पुरे अनुशासन के साथ नहीं करेंगे। असल में freelancing में सिर्फ वही सफल होते है जो पुरे discipline के साथ काम करते है। 
  • Patience हमेशा जरूरी है और  खासकर तब जब आप बस एक freelancer के रूप में शुरू कर रहे हैं और अपने काम को सही तरीके से बिना किसी results की परवाह किये बिना करते है। 
  • आप बहुत सारे कार्यों की ज़िम्मेदारी लेनी होती हैं। आपको अपनी earning और expenses पर नज़र रखने की आवश्यकता है। आपको client के साथ contact में रहने और जवाब देने की जरूरत होती है। 

Frequently Asked Questions

Freelance क्या है?

Freelance अपने लिए काम करना होता है। यह नौकरी के बिलकुल विपरीत होता है। Freelancers ऐसे लोग होते हैं जो project-by-project आधार पर काम करते हैं।

एक freelancer की salary कितनी होती है?

भारत में freelancer salary 1.9 लाख रुपये से 11.1 लाख रुपये तक है, जिसका औसत वार्षिक वेतन 4 लाख रुपये तक है। जबकि अन्य देशो में freelancers बहुत ही ज्यादा पैसे कमाते है।

क्या freelancing एक full-time काम है?

एक full-time नौकरी boss या बड़े प्रबंधन के नियंत्रण में काम करने के बारे में अधिक है। हालांकि, freelancing में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं होती है। उदाहरण के लिए, वे किसी भी assignment को लेने में रुचि नहीं रखते हैं; वे इसे मना करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Freelancers को प्रति दिन कितना काम करना चाहिए?

ज्यादातर लोग आम तौर पर इस बात से सहमत हैं कि दिन में लगभग 6 घंटे तक काम करना चाहिए है, और सुबह में काम पर focus करना चाहिए क्योंकि सुबह सुबह productivity ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े।

Conclusion –

Freelance काम मिलना को मुश्किल बात नहीं है। अगर आप अपने काम में माहिर है और समय के साथ साथ अपनी skills को improve करते रहते है तो clients आपके पास बार बार काम के लिए आते है। आपका bond आपके clients के साथ अच्छा बन जाता है और भविष्य में यही clients आपको दूसरे clients के साथ भी connect कर सकते है। 

आपको बस अपनी skills, work ethic और qualities पर focus करने की आवश्यकता है। एक बार जब अपना एक बढ़िया freelance portfolio build कर लेते है तो आपको regular काम भी मिलता रहता है और तब आप अपनी working rates को बढ़ाने के बारे में सोच भी सकते है। 

अगर आपको इस article में provide की गयी information useful लगती है तो आप इसे share कर सकते है और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप comments में दे सकते है। 


1 thought on “Freelancing kya hai? | Freelancing से कमाए 10000 रूपए Daily”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.