free me website kaise banaye

Free Me Website Kaise Banaye? | Step-by-Step Guide 2023


वैश्विक महामारी Covid 19 के बाद आज ज्यादा से ज्यादातर लोग online पैसे कमाने के तरीको को खोज रहे है। इनमे से एक popular तरीका Blogging है जिसमे लोग एक website बनाकर उस पर regularly quality content publish करते है और Google के organic traffic के जरिये पैसे कमाते है।

इस article में मैं आपको बताऊंगा कि blogger पर free me website kaise banaye?

Blogging online पैसा कमाने का एक सिद्ध तरीका है और कुछ थोड़े से hard work और efforts के साथ कोई भी blogging से पैसे कमा सकता है। 

अगर आप उनमें से एक हैं जो अपने खाली समय का सबसे अधिक फ़ायदा उठाना चाहते हैं, तो blogging न केवल पैसा बनाने के लिए बल्कि आपके online presence को बढ़ावा देने का एक बढ़िया तरीका है। इसलिए अगर आप free में website बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। 

Free में website बनाने के लिए हम blogger platform का प्रयोग करने वाले है, इसलिए सबसे पहले यह जान लेते है कि blogger क्या है?

Blogger क्या है? (What is Blogger?)

Blogger एक blog publishing service है जिस पर user Blog या website बनाकर article publish कर सकते है। यह Pyra Labs द्वारा developed क्या गया था लेकिन 2003 में google ने इसे खरीद लिया था। अब यह google का ही एक product है। 

आप Blogger पर अनेक blog बना सकते है और इसमें आपको hosting और domain name भी नहीं खरीदने पड़ते क्योंकि यह सब blogger आपको खुद provide करता है। 

क्या Blogger पर website बनाना फायदेमंद है?

how to build a website roadmap
how to build a website roadmap

Blogger पर blog या website बनाना बिलकुल free है इसका मतलब यह नहीं है कि blogger service बढ़िया नहीं है। जैसा कि मैंने पहले बताया है कि यह google का product है इसलिए इस पर बनाई हुई website और blog काफी high quality होते है। 

पूरे internet पर लगभग 8% website blogger पर ही बनाई गई है। इसके अलावा blogger पर website बनाने के कुछ फायदे भी है जो कि आपको दूसरे website builder और CMS (content management systems) में नहीं मिलते जैसे कि Site Speed, Easy to use dashboard और google के दूसरे products या tools में quick integration जैसे कि adsense और google search console आदि।  

आप blogger पर website बनाकर कितना कमा सकते है?

making a real estate website
making a real estate website

एक website और blog के जरिये पैसे कमाना पूरी तरह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है क्योंकि blogger आपको वो सभी चीज़े तो provide करता है जो website बनाने के लिए जरूरी होती है लेकिन इससे earning करना आप और आपकी मेहनत पर depend करता है। 

अगर आप blogging की अच्छी आदतों को follow करे और regular content publish करने की ठान ले तो आप इससे लाखों में कमा कमा सकते है। 

यह कुछ हद तक आपकी blogging skill पर भी निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे blogger है और आपका content कितना high quality है और क्या यह readers के लिए valuable information है भी या नहीं?

Blogger पर website कैसे बनायीं जाती है? | Blogger Par Free Me Website Kaise Banaye?

Blogger पर website बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक google account चाहिए होता है। अगर आपके पास google account नहीं है तो पहले आपको google account बनाना होगा और आप इसे google पर जाके बना सकते है। 

Account बनाने के बाद आपको Blogger.com पर जाना होगा और अपने google account से sign in करना होगा। इसके बाद मैं आपको simple steps में बताऊंगा कि आपको अपनी website या blog कैसे बनाना है। 

Step 1 – Blogger पर Sign up करे। 

Blogger पर blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger पर अपने Google account के साथ sign up करना है। इसके बाद आपको अपनी website या blog बनाने के लिए New blog  पर click करना है। 

Step 2 – अपनी website और blog के लिए Name और website address चुने। 

अब आपको अपनी website या blog का कोई अच्छा सा नाम रखना है। ध्यान रहे आपका website का नाम सबसे unique और easy to remember होना चाहिए। इसके बाद next button पर click करे। 

अब आपको अपने blog या website का address चुनना है। Website address या blog address (URL) वह होता है जो लोग search engine में type करके आपकी website पर पहुंचते है। Free Me Website Kaise Banaye?

Step 3 – अपनी website या blog के लिए कोई theme चुने। 

choosing a great website theme
choosing a great website theme

अब आपको अपनी website के लिए कोई अच्छी सी theme choose करनी है। Blogger पर blog के लिए बहुत सारे blog template और themes उपलब्ध हैं और आप उनमें से ज्यादातर का इस्तेमाल free में कर सकते हैं।  

हालांकि अगर आप अपने blog या website का design को अच्छा और आकर्षक बनाना चाहते है तो आप कुछ custom और premium template का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको कुछ पैसे खर्चने पड़ सकते है। 

Step 4 – अपनी website पर regular content publish करे। 

अब आपकी बारी आती है अपनी website पर पहला quality article लिखने की। क्योंकि लोगो के blog बने का सबसे popular reason पैसे कमाना ही होता है जो कि आप अपनी website या blog पर regular content publish करके कर सकते है। 

एक नया article लिखने के लिए आपको New Post button पर click करना है। एक अच्छा article कैसे लिखा जाता है आप यहां से पढ़ सकते है। 

Step 5 – अपने blog पर Google AdSense के लिए apply करे। 

adsense ads on website
adsense ads on website

अपने blog पर 20 से 30 quality article लिखने के बाद और कुछ traffic generate करने के बाद आप अपने blog के लिए AdSense approval ले सकते है जिसके पश्चात आपकी website पर Google AdSense की ads show होंगी जिसके जरिये आप पैसे कमा सकेंगे। 

लेकिन Google AdSense ही blog के जरिये पैसे कमाने का एकमात्र तरीका नहीं होता। आप कुछ different monetization methods जैसे affiliate marketing और eBooks या खुद के digital या physical products भी sell कर सकते है। ये सभी तरीके आपकी earning को अच्छा खासा boost देने के लिए काफी है। Free Me Website Kaise Banaye?

Blogger पर Successful Blog या Website बनाने के लिए Important Tips –

successful online strategy
successful online strategy

जब आप blogger पर अपनी website बनाते है तो आपको blogger पर succeed करने के लिए बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है। आप जानते है कि blogger हमें ज़्यादा functions और सुविधाएँ provide नहीं करता जो internet पर दूसरे और content management system आपको provide करते है। यही कारण है कि आपको दूसरे CMS में पैसे invest करने पड़ते है। 

इसमें कुछ जरूरी features भी शामिल होते है जो आपके blog को successful बनाते है। इसलिए अब हम इस बारे में बात करेंगे कि blogger पर successful website बनाने के लिए आपको ओर किन किन बातो का ध्यान रखना होगा। 

On-page SEO को master करे। 

अगर आप अपनी BlogSpot website का traffic increase करना चाहते है तो सबसे पहले आपको quality content पर focus करना होगा और On page seo को master करना होगा। 

अपने content में proper H1, H2 tags, meta tags, meta description, image alt tags, internal linking का प्रयोग आपके content के On page SEO को improve करता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी content आपके चुने गए keyword के लिए ठीक से optimized है और आप इसकी search engine visibility को बढ़ाता है। 

Quality Content produce करे। 

bicycle niche website example
bicycle niche website example

Internet पर traffic generation सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी audience को वो provide कर रहे है जो वो internet पर खोज रहे है। 

एक blogger का काम ही यही होता है कि वह लोगो को अपनी website के जरिये जितना ज्यादा हो सके उतनी valuable information या content provide करे और यह valuable information या content  कोई text, image, stats, facts, video या कोई ओर file भी हो सकती है। Free Me Website Kaise Banaye?

आप जितना ज्यादा quality content produce करेंगे आपकी website पर उतना ही ज्यादा traffic होने के chances बढ़ जाते है। इसलिए इस चीज़ पर focus करे कि एक quality article कैसे लिखा जाता है। 

अपनी Website के लिए backlinks build कीजिये। 

how to get quality backlinks
how to get quality backlinks

Backlinks ऐसी चीज़ है जो आपकी website का traffic dramatically increase करते है। एक backlink किसी दूसरी website पर आपकी website का link होता है जो एक “vote” की तरह काम करता है। 

आपकी website के backlinks आपकी domain authority improve करते है जिससे आपके articles को SERPs में top पर rank करने में मदद मिलती है। जिससे आपकी website पर organic traffic बढ़ता है। इसलिए आपका यह जाना भी जरूरी है कि आप अपनी website के लिए quality backlinks किस तरह बनाएँगे। 

अपने content को promote करे। 

create content that gets backlinks
create content that gets backlinks

Internet पर बड़े और top bloggers का यह मानना है कि अगर आप अपना traffic increase करना चाहते है तो आपको अपनी website पर सबसे ज्यादा content promotion पर मेहनत करनी चाहिए। Free Me Website Kaise Banaye?

Google का एक ranking factor यह analyze करता है कि आपकी social presence कितनी अच्छी है। दूसरे शब्दो में आप दूसरी popular website का अपने brand के लिए किस तरह इस्तेमाल करते है। यह तो कोई समझने वाली बात भी नहीं है कि दूसरे platforms और website पर अपना content promote करने से web traffic increase होता है। 

इसलिए आपको करना यह होगा कि आप Facebook, Instagram, Pinterest, Quora, reddit और LinkedIn जैसे platform का use करे जो आपकी social presence improve करेंगी और overall आपका traffic भी increase होगा। 

यह भी पढ़े।

Conclusion –

Blogger पर website बनाना तो काफी आसान है जो की बहुत कम clicks में आप कर सकते है। लेकिन मुश्लिक content produce करने और traffic generate करने में आती है। इसलिए आपको पाना ज्यादातर ध्यान सिर्फ content creation से लेकर उसे promote करने पर केंद्रित होना चाहिए। 

Internet पर लाखो blog posts daily publish की जाती है, आप इतने competition में से कैसे निकल कर आएंगे, यह आपकी dedication और hard work पर निर्भर करता है। इसलिए अगर आप इससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे तो आप अच्छे से सोच विचार करके ही blogger पर अपना समय invest करे। 

अगर आपको इस article में provide की गयी information useful और valuable लगती है तो आप इसे share कर सकते है और अगर आप इस article के बारे में अपने सुझाव देना चाहते है तो आप निचे comments में दे सकते है। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.