Blog kaise banaye? यह एक ऐसा प्रशन है जिसके बारे में जानने के लिए लोग आज भी उत्सुक रहते है। इसका कारण कुछ भी हो सकता है, चाहे वह आपका laptop lifestyle हो या उस blog से मिलने वाली earnings हो। एक blog बनाना और उससे अच्छी ख़ासी earning करना बहुत से लोगो का goal रहा है इसलिए अलग अलग profession वाले लोग भी अपना blog बना रहे है।
इस guide में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप मेरे 8 steps के जरिये अपना एक successful blog बना सकते है जो आपको passive income कमाने का मौका देगा।
मैंने इस guide को काफी detail में बनाया है जो आपको एक blog बनाने से लेकर अपना पहला article कैसे publish करे, यह बताता है और इतना ही नहीं, इस guide में हम इसके बारे में भी बात करेंगे कि कैसे आप अपने blog के content के लिए long-term plan बना सकते जो आपको long term में passive income कमाकर देगा।
लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि एक blog किसे कहते है?
Blog Kya Hai? | What is a blog?

एक blog एक website ही होता है जिसमे regularly high quality और useful content publish किया जाता है ताकि website पर ज्यादा ज्यादा traffic attract किया जा सके और पैसे कमाए जा सके। हम इस guide में सीखेंगे कि एक blog कैसे बनाया जाता है और उससे पैसे कैसे कमाए जाते है।
क्यों आपको एक blog बनाना चाहिए | Why start a blog?
आजकल एक blog बनाकर business खड़ा करना बहुत आम सी बात हो गया है क्योंकि आप किसी भी business या फिर company को देख ले, सभी के पास अपनी एक website और blog तो होता है ताकि वे अपनी online reach बढ़ा सके और ज्यादा से ज्यादा product और services को बेच सके।
Blog बनाने के पीछे आपके बहुत से कारण हो सकते है। Blogging एक ऐसी skill है जो आपको बहुत से फायदे भी देती है और आपको कुछ नयी चीज़े भी सिखा देती है। लेकिन ये कुछ ऐसे reason है जिसके लिए मैंने अपनी ज़िंदगी में blog बनाने का decision लिया था।
Internet से पैसे कामना | Earn Money Online

Internet से पैसे कमाना आपका पहला कारण हो सकता है जिसके लिए आपको Blogging शुरू करनी चाहिए। लगभग 70% लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ही blog बनाते है।
साल 2020 में बहुत से लोगो ने internet से पैसे कमाने का decision लिया होगा ताकि वो अपनी 9 से 5 वाली job को छोड़ सके और घर बैठे ही online earning कर सके जो सिर्फ blogging से ही संभव है। पर ज्यादातर लोग अपने इसी कारण की वजह से एक successful blog में सफल नहीं होते क्योंकि ये लोग बस जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते है।
मैं आपको बता दूँ कि एक successful blog बनाना काफी मेहनत और मुश्किल काम है लेकिन जब आप सही से blogging करना सीख जायेंगे तब आपकी यह म्हणत आपके career की सबसे बड़ी investment साबित होगी।
इसके लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा जो मैं आपको इस guide में बताऊंगा।
अपने Business को बढाना | Promoting your own business

अगर आपके पास आपका अपना कोई business है और आप उसे बढ़ाने के बारे में सोच रहे है तो blogging सबसे बढ़िया तरीका है जिसके जरिये आप अनेक online customers को अपने business की तरफ attract कर सकती है।
Blogging द्वारा आप अपने business का प्रचार बहुत अच्छी तरह से कर सकते हो। Blogging शुरू करने के बाद आपको अपने business की advertisement भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आपका blog ही आपके लिए यह कर देगा।
आप दुसरो के businesses को भी promote कर सकते है या फिर freelancing भी कर सकते है जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है।
अपना personal या professional influence बढाना | Building Your Own Personal and Professional Influence

बहुत से लोग blogging सिर्फ इसलिए करते है क्योंकि वो सिर्फ अपना influence बढ़ाना चाहते है और अपनी खुद की audience बनाना चाहते है। आप professionally भी अपना influence बढ़ा सकते है जो कि बहुत से लोग कर भी रहे है।
Professional influence आपको अपना business बढ़ाने में बहुत मदद करेगा क्योंकि यह आपको ऐसे लोगो का network बनाएगा जो किसी भी problems को आपके लिए solve कर सकते है।
Internet पर ऐसे बहुत सारे blogs है जिनका मकसद सिर्फ professional leverage के लिए ही बनाये गए है। आप भी अपना एक professional blog बना सकते है जो आपके career के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
अलग अलग लोगो का blog शुरू करने का अलग अलग कारण हो सकता है लेकिन ऊपर वाले ये कारण वो कारण जिसके लिए मैंने blogging शुरू की थी। मैं आपको इसके कुछ और फायदे बताता हूँ जिनको ध्यान में रखकर आप भी अपना blog शुरू कर सकते है।
Blogging के क्या फायदे है? | Blogging Benefits in Hindi

- Blogging के जरिये आप दुसरो को valuable information provide कर सकते है और लोगो को कोई skill भी सीखा सकते है।
- Blogging करके आप खुद को दुसरो के सामने express कर सकते है।
- Blogging के जरिये आप एक part time income और full time income दोनों ही कमा सकते है।
- Blogging एक ऐसी skill है जो आपको दूसरी बहुत सी चीज़े भी सिखाती है जैसे कि आप एक अच्छे writer बन जाते है और आप कम शब्दो में अपने आप को अच्छे से express कर सकते है।
- Blogging कोई 9 से 5 की job नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समय blogging कर रहे है। इसमें सिर्फ consistently article publish करने की जरूरत होती है।
- Blogging का earning potential दूसरी jobs से कही ज्यादा है, आप इसमें करोडो भी कमा सकते है या सिर्फ इसे part time income का एक ओर source बना सकते है।
- Blogging एक ऐसी field है जिसमे आप दूसरी कुछ important skills भी सीख जाते है जैसे कि online marketing, e-commerce marketing, social media marketing, search engine optimization, etc.
तो अब बात करते है कि एक blog कैसे बनाया जाता है। शुरू करते है पहले step से।
अपने blog के लिए internet research कीजिये और इसे paper पर लिखिए। | Blog Kaise Banaye?
एक blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको research करनी पड़ती है और अगर आप एक professional blogger बनना चाहते है तो आपको कुछ ज्यादा ही research करनी होगी।
इस research में सबसे पहली चीज़ जिसे आपको find out करना है वह आपके blog niche होगी। ज्यादातर bloggers यही find out करने में विफल हो जाते है और जल्द ही give up कर बैठते है। इसलिए आपको अपनी research में सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस niche में काम करना चाहते है।
Niche किसे कहते है? | What is a niche?

एक niche किसी बड़े subject या market का एक छोटा सा हिस्सा या फिर topic होता है जिसे relevant मानकर उस पर काम किया जाता है। जब हम कोई niche चुनने की बात करते है तो हम किसी market के छोटे से हिस्से के बारे में बात करते है।
Blog के लिए एक niche चुनना आपके blog की success का एक बहुत बड़ा factor हो सकता है।
For example, मैं अपने blog पर digital marketing से related information और articles post करना चाहता हूँ लेकिन क्योंकि digital marketing एक बहुत बड़ा subject है और इसके अंदर भी बहुत सी चीज़े आती है जैसे email marketing, social media marketing, SEO,आदि।
इनमे से मुझे SEO के बारे में ज्यादा पता है तो मैं आपने blog पर सिर्फ SEO से related ज्यादा article post कर पाऊंगा और मेरे blog के ज्यादातर readers वही होंगे जो SEO से related information लेना चाहते है। जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपकी चुनी गई niche पर काफी हद तक आपके blog की success निर्भर होती है।
इसलिए आपको एक अच्छी niche भी चुनना आना चाहिए। अगर मैं कम शब्दों में बताऊ कि एक perfect niche कैसे चुनी जाती है तो आप इन points पर ज्यादा focus कीजिये।
एक Perfect Niche कैसे चुने? | How to choose a Perfect Niche?

- यह identify करे कि आप किस topic के ऊपर सबसे ज्यादा लिख सकते है। एक notebook या paper पर 10 ideas लिखे और उन ideas से related internet पर research करे। अगर आप कोई ऐसा topic choose कर लेते है जिसके बारे में आप बहुत कम जानते है और आप उस topic के बारे में interested नहीं है तो आप लम्बे समय तक blogging नहीं कर सकेंगे।
- ध्यान रहे आप किसी ऐसे topic को ना चुने जिसके अंदर बहुत से small topics include हो क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका blog शायद ही 2020 के इस competitive world में किसी search engine पर rank करे। Internet पर ऐसी लाखों authority websites है जो आपके blog को outrank कर देंगी।
- Google पर अपनी niche से related top 10 blogs को find out करे और उन्हें ध्यान से observe करे कि वो किस तरह आपने articles को लिखते है, उनके articles का structure क्या है और वो किस तरह readers के सामने information रखते है।
- Google trends पर जाकर अपनी niche की relevancy check करे कि आपकी niche के लिए लोग interested है भी या नहीं।
- आप जिस भी niche को चुने यह ध्यान रखे कि वह niche profitable हो और उस niche को monetize करना आसान हो।
एक अच्छा domain name चुने। | Choose a Good Domain

Niche find out करने के बाद आपको जो काम करना है वह होगा आपके blog के लिए एक अच्छा सा नाम चुनना या domain name चुनना।
अगर आपको यह नहीं पता कि एक blog के लिए किस तरह का domain name चुना जाता है तो फ़िक्र मत करिये। Bluehost जैसी कंपनी आपको domain name बाद में चुनने का मौका देती है।
Blog के लिए domain name चुनना blogging का बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है जिसे आप बाद में भी बदल सकते है। इसलिए आपको इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आप किसी ऐसे domain name को चुने जो आपके blog के topic से मिलता जुलता हो और आप अपने नाम को भी अपना domain नाम रख सकते है।इसका एक उदाहरण Neil Patel है जिनके blog का नाम neilpatel.com है।
आपका domain name ही वह पहली चीज़ होती है जो लोग सबसे पहले notice करते है। आपका website या blog का domain name आपके blog के बारे में बहुत सी बाते बताता है जैसे कि आप अपने blog पर किस तरह की information publish करते है और आपने यह blog क्यों बनाया है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि एक अच्छा domain name यह बताता है कि आपका blog कितना professional है इसलिए एक अच्छा domain name ढूंढ़ने के लिए आपको सबसे पहले यह करना होगा कि –
अपनी niche को अच्छे से explore करे।
अच्छा domain name और blog name find out करने के लिए आप अच्छे से अपनी niche को explore करे और यह अच्छी तरह जान ले कि आप किस बारे में blog बनाना चाहते है। इसके बाद उन blogs के बारे में जानकारी निकले जो बिलकुल आपके blog idea से मिलते जुलते है।
ध्यान रहे यही blogs आपके competitors भी है इसलिए इन्हे focus के साथ observe करे कि इन्होंने अपने blog का नाम किस तरह रखा है।
इसके लिए मैं आपको एक blog का example देता हुं जिसका नाम smartpassinveincome.com है जो कि personal finance और passive income से related articles publish करता है। इस bog की income report देखकर तो आप चौक ही जायेंगे।
यह करने के बाद सोचे कि आप किस तरह का नाम और domain name अपने blog के लिए रखना चाहते है?
यह identify करे कि आप क्या message अपने readers को देना चाहते है।
प्रत्येक व्यक्ति जो internet पर अपना blog बनाना बनाना चाहता है उसका कुछ मकसद (goal) होता है। मैं यहाँ पैसा कमाने की बात नहीं कर रहा हूँ।
साधारण शब्दों में मेरा मतलब यह है कि आप क्या message अपने readers को देना चाहते है और उससे related आप अपने blog का नाम रख सकते है। इसलिए आप यह identify करे कि आप यह blog क्यों बना रहे है, आपके readers को इससे क्या फायदा होगा और भविष्य में आपके अपने blog को लेकर क्या plans होंगे।
इसलिए जितना ज्यादा हो सके research करे internet पर अपने blog से related नई नई चीज़े explore करे और फिर सोच समझकर अपने blog का नाम रखे और इसके बाद ही domain name ले।
इससे पहले कि आप domain name चुने उसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे जो आप आगे पढ़ सकते है –
- Domain name को simple और छोटा रखे–अपने domain name को simple और छोटा रखने से आपको यह फायदा मिलेगा कि लोग इसे आसानी से याद रख पाएंगे। इस तरह के एक blog का उदाहरण backlinko.com है।
- Domain name में niche से related keyword जरूर डाले।–अगर हो सके तो अपने domain name में अपनी niche से related keyword अगर आप दाल सके तो search engine में आपकी website को rank push मिलती है और आपका blog आसानी से rank कर पाता है।
- Numbers और symbols को domain name में use ना करे।–अपने domain name में numbers और किसी भी तरह के symbol का use ना करे इससे users को आपके blog को याद रखने और pronounce करने में दिक्कत होगी।
- हमेशा top-level domain ही ख़रीदे।–हमेशा top-level domain (जैसे .com domain) को ही चुने क्योंकि top-level domain को rank और monetize करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
इसके बाद बारी आती आपकी blogging journey के सबसे बड़े और important part की, तो चलिए जानते है उसके बारे में।
यह भी पढ़े।
Blog के लिए domain name और web hosting ख़रीदे।
आपने अपने blog के लिए एक अच्छा नाम और domain name भी चुन लिया है और आपने बहुत साड़ी research भी इक्कठा कर ली है। अब आपके domain name और web hosting खरीदने की बारी है। वैसे हमने web hosting के बारे में एक अलग से article लिखा है लेकिन मैं आपको ऊपर ऊपर से थोड़ा web hosting के बारे में बता देता हूँ।
Web hosting क्या होती है? | What is web hosting?
अगर आप internet पर अपनी website चाहते है तो आपको एक host की जरूरत पड़ती है जो आपकी website की files, images, documents, content आदि को safe, secure और internet पर रन करता है। दूसरे शब्दों में एक hosting आपकी web files को internet पर manage करती है जिसे कि user आपकी website और blog के साथ अच्छे से interact कर पाए।
Internet पर website को run करने के लिए आपको दो चीज़ो की जरूरत होती है पहली चीज़ domain name और दूसरी आपकी web hosting होगी। अगर आप उस hosting का use करते है जो हम आपको recommend कर रहे है तो आपको domain name free में मिल जायेगा। मैं जिस hosting company के बारे में बात कर रहा हूँ वह Bluehost है।

अगर आप Bluehost के द्वारा hosting खरीदते हो तो Bluehost आपको free domain provide करता है इसलिए free domain पाने के लिए आप यहाँ click करें।
हम Bluehost को ही क्यों recommend करते है?
एक अच्छी website की पहचान अक्सर उसकी hosting के जरिये ही की जाती है इसलिए आप एक अच्छी web hosting खरीदने के लिए ज्यादा focus करे। लेकिन आप यह कैसे पता लगाएंगे कि एक अच्छी web hosting की ख़ासियत क्या होती है?
एक अच्छी web hosting खरीदते समय आप इन पांच चीज़ो को ध्यान में रख सकते है। –
- Speed
- Security
- Customer Support
- Features
- Reputation
ज्यादातर लोग इन्ही पांच चीज़ो को ध्यान में रखकर ही web hosting खरीदते है और Bluehost इन पाँच चीज़ो में खरी उतरती है। इसलिए हम अपनी ज्यादातर website को Bluehost की web hosting से ही रन करते है और अगर हमें कभी कोई दिक्कत होती है तो Bluehost की customer support और chat support हमारी problems को solve कर देती है।
Bluehost web hosting और एक free domain पाने के लिए यहाँ click करें।
जब आप Bluehost के link पर click करोगे तो आप इस पेज पर redirect कर दिए जाओगे। इसके बाद हम आपको कुछ steps बताएंगे जिसे आप follow करे bluehost web hosting और free domain ख़रीद सकते है।
अपने web hosting plan को चुने।

Get started button पर click करके अपने hosting plan को चुने। ध्यान रहे एक hosting और domain ही आपकी website और blog को internet पर set करती है।
अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं अपनी website के लिए choice plus plan का use करते है क्योंकि इसमें हम multiple website को भी host कर सकते है और इसमें हमें दूसरे features भी मिलते है जो हमें basic plan में नहीं मिलते।
Choice plus plan का दूसरा फायदा यह है कि इसमें हमें domain privacy जैसा feature भी मिलता है जो हमारी website की personal information को सुरक्षित रखता है। जब आप अपना plan चुन रहे होंगे तो आपको screen कुछ ऐसी दिखेगी।
जैसा कि मैंने कहा कि choice plus plan में आपको domain privacy जैसे feature free में मिल जाते है, अगर आप budget इतना ना हो और आप basic plan चुनना चाहते है तो आप domain privacy जैसे features को बाद में add कर सकते है। इसके बाद आपकी domain चुनने की बारी आती है जो आप अगले step में चुन सकते है।
Web hosting चुनने के बाद अब आपको domain चुनना है जिसकी screen कुछ इस प्रकार दिखेगी। Left side में आप अपने domain को type करे जिसे आप अपनी website या blog का URL बनाना चाहते है और get domain पर click करे।
अगर आपके पास पहले से ही bluehost की domain है तो आप right side में domain को add करके अपनी hosting से connect कर सकते है। अगर आप domain name बाद में लेना चाहते है तो choose domain later पर click करे।
आप यह याद रखे कि Bluehost यह domain आपको बिलकुल free में दे रहा है।
अपना Bluehost account बनाये और setup करे।

अब आपको अपनी सही details भरकर अपना Bluehost account बनाना है। इसमें आपको अपना name, address, phone number और अपना email address भरना है।
ध्यान रहे आप अपनी सभी details बिल्कुल सही से भरे खासकर कि अपना up-to-date email address जिसपर Bluehost आपको account verification और account details send करेगा। आप अपने google account को भी आसानी से अपने Bluehost account से connect कर सकते है।
इसके बाद package information में से अपने web hosting package को चुने। अगर आप अपनी website पर लम्बे समय तक काम करना चाहते है तो 5 year का plan चुन सकते है क्योंकि इसमें आपको अच्छा discount मिल जाता है।
मैंने भी अपनी website के लिए 36 months वाला package चुना है। अगर आपका budget इतना नहीं है तो आप 3, 2 या 1 साल वाले plan को भी चुन सकते है।
ध्यान रहे कि Bluehost आपको 1, 2, 3 या 5 साल के hosting packages provide करता है।
अपनी website के लिए सही package extras चुने।

आप चाहे किसी भी तरह का blog बना रहे हो लेकिन package extras में domain privacy को जरूर चुने और बाकि सभी को आप बाद में चुन सकते है जब आपका blog अच्छा traffic generate करने लगे।
Domain privacy आपकी website related personal information को आप तक ही सीमित रखता है जिससे आपके blog पर security बने रहे।
हम बाकि सभी package extras की कमी कुछ plugins से पूरा कर लेंगे। हम लोग plugins के बारे में detail से आगे बात करेंगे।
अपनी billing information पूरा करके hosting और domain को ख़रीदे।
Bluehost की terms and conditions को check का निशान लगाकर, अपनी billing information भर के web hosting और domain नाम को अपना बनाये।

आपने इस part का आखिरी step भी पूरा कर लिया है। आगे हम जानेंगे कि किस तरह आप आपने blog को online setup कर सकते है और इसे कैसे optimize कर सकते है? तो यह जानने के लिए article को पढ़ते रहिये।
अपने blog को online setup और optimize करे।
अब हम शुरू करते है हमारी blogging journey के सबसे important part की, क्योंकि अब हम अपना blog online करने वाले है। आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह इतना technical नहीं है जितना आप सोच रहे है।
अगर आप पहली बार blog बना रहे है तो आपको इसमें थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि मैं हर एक step को आसानी से बताने वाला हूँ। तो हमारा पहला step क्या हो सकता है?
हमारा पहला step होने वाला अपनी hosting में WordPress को install करना। अब आप यह जानना चाहते होंगे कि WordPress आखिर है क्या?
WordPress एक CMS (content management system) है जो हमारी files का online setup करता है। दूसरे शब्दों में यह एक ऐसा software जिसके जरिये हम अपनी website create करके उसे आसानी से manage कर सकते है। अगर आप internet पर CMS के बारे नहीं जानते है तो इसके बारे में जान लेते है।
CMS क्या होता है? | What is a CMS?

CMS का पूरा मतलब content management system होता है जो हमारे द्वारा create किये गए content को online manage करता है।
यह हमारी website या blog को एक shape, look और design देता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि जब कोई हमारी website के बारे में google पर search करे या फिर हमारे blog के URL पर click करे तो वह हमारी website पर ही पहुंचे।
WordPress एक ऐसा ही platform और sofware और system है जो हमारे blog के लिए यह सब काम करता है।
WordPress हमारे लिए एक blog बनाना काफी आसान कर देता है क्योंकि इसमें इसमें coding की जरूरत भी नहीं होती। किसी भी काम को करने के लिए इसमें plugins (small apps specially made for WordPress) दिए गए है जिनका use करके हम लगभग कोई भी काम अपनी website पर कर सकते है।
आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि internet पर मौजूद लगभग 30% website WordPress का ही use करती है। इसलिए आप इसी fact से ही इसकी popularity का अंदाजा लगा सकते है।
अगर आपने हमारे द्वारा recommend की गई company Bluehost से hosting और domain खरीदी है तो खरीदने के बाद आपको अपने bluehost account में login करना है और wordpress को अपनी hosting में install करना है। लेकिन आप यह करेंगे कैसे?
यह बिल्कुल simple है, Bluehost हमें one click wordpress installation provide करता है आपको बस install wordpress button पर click करना है और bluehost यह आसानी से कर देता है।
ध्यान रहे install करने के बाद आप अपनी blog की detail सही से भरे उदाहरण के लिए website login password को मजबूत रखे और इसे याद रखे और up -to -date email का ही प्रयोग करे। यह सब करने के बाद आपका blog online हो जायेगा।
अब आपको अपने blog को configure करना है। इसलिए जल्द से जल्द अपनी website के admin panal में login करके अपने blog को configure करे। यह कैसे करना है? डरिये मत! इसके बारे में भी हम आगे बात करने ही वाले है।
अपनी Website में login कैसे करे। (How to login our own WordPress website?)
अपनी website में login करने के लिए आप अपने browser के URL box में अपनी site का URL/wp-admin type करे (उदाहरण के लिए अगर आपकी website का URL newbloggingsecrets.com तो उसके आगे /wp-admin type करके login करे) और आप एक ऐसे web page पर redirect कर दिए जाओगे जो इस प्रकार दिखेगा।

यहां अपना username और password डालकर अपने blog के admin panel में login करे। Login करने के बाद आपको कुछ इस तरह की screen दिखेगी।
कुछ समय के लिए आप इस admin panel layout को explore करके देख सकते है कि इसके हर एक tab में किस किस तरह के options दिए गए है। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप पहली बार WordPress पर blog बना रहे है तो आपको यह याद रहे कि किस किस tab में कौन कौन से options है।
इसके बाद आपको सबसे पहला काम जो करना है वह एक बढ़िया theme अपने blog में install करनी है।
एक theme आपके blog को अच्छा design देती है इसलिए ज्यादातर bloggers इसी step में fail हो होते है क्योंकि वो अपने blog के लिए एक गलत theme चुन लेते है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपके blog का design इतना महत्व क्यों रखता है।
आपके blog का design इतना जरूरी क्यों होता है?

Google की एक शोध के अनुसार एक blog reader 1 second के 20 से 50वे हिस्से में ही उसके design से यह पता लगा लेता है कि यह blog कितना authentic है और उसे कितना original content इस blog पर मिल सकता है। Blog reader को यह लगता है कि जब इस blog के creators इसके design की परवाह नहीं करते तो वो अच्छा content भी नहीं बना पाएंगे।
यह काफी हद सही भी है क्योंकि अगर आप अपने blog के design की परवाह बिल्कुल ना करते हो लेकिन आपके readers इसकी परवाह ज़रूर करते है क्योंकि blog का design उनके reading experience को ख़राब कर सकता है।
जैसा कि मैंने बताया कि एक reader एक second से भी कम समय में यह पता लगा लेते है कि यह blog trustworthy है या नहीं। इसलिए मैं आपको बताता हूँ कि एक blog का design क्या महत्व रखता है?
अच्छा design readers में trust build करता है।
अच्छा blog design आपके readers को यह बताता है कि आपके लिए आपके blog का user experience कितना महत्व रखता है।
एक अच्छे blog design का मतलब यह नहीं होता कि आप उसमे catchy colors का ज्यादा use करे बल्कि एक बढ़िया design काफी simple, clear और easy to read होता है।
मैं आपको बता दूँ कि WordPress में एक बढ़िया blog design के लिए एक अच्छी WordPress theme install करनी होती है। कुछ हद तक आप यह कह सकते है कि एक blog के design को आप WordPress theme कह सकते है। अब आपको अपने blog के लिए एक अच्छी सी theme choose करनी है।
अपने blog के लिए अच्छी WordPress theme कैसे चुने।

वैसे wordpress हमें ढेर सारी themes free में provide करता है लेकिन उनमे से सभी theme अच्छी नहीं होती और जो theme बढ़िया होती है वह कुछ ना कुछ limitation के साथ ही आती है। इसलिए आज नहीं तो कल, एक अच्छे blog के लिए आपको एक अच्छी wordpress theme में पैसे invest करने पड़ेंगे।
आगे चलकर मैं आपको यह भी बता दूँगा कि एक paid theme आपके blog के लिए क्यों जरूरी है लेकिन उससे पहले अगर आपका इतना budget नहीं है कि आप एक premium wordpress theme खरीद सके तो आप इनमे से किसी भी free theme को अपने blog में install कर सकते है।
- Astra
- Generatepress
- Ocean WP
- Neve
- Colormag

फिलहाल के लिए आप इनमे से किसी भी wordpress theme को अपने blog में install कर सकते है क्योंकि ये सारी themes हमारे द्वारा tried और tested है। लेकिन जब आपका blog अच्छा traffic generate करेगा और लोगो के बीच popular होगा तब आपको एक premium theme की जरूरत होगी।
Infopediahindi.com पर हम जिस theme का use करते है वह एक premium theme है और यह world की most popular themes में से एक है। इसमें वो साड़ी ख़ूबियाँ है जो एक professional blogger को चाहिए क्योंकि आप इसे किसी भी तरह customize कर सकते है।
Internet पर लोग अगर किसी WordPress magazine theme के बारे में blog बनाना चाहते है तो उनकी पहली choice Newspaper theme ही होती है। इसके भी बहुत से कारण है कि लोग इसे ही क्यों चुनते है, इसमें से एक कारण यह भी है कि यह theme bloggers को अनेक pre-made template provide करती है जो बहुत ही काम themes provide कर पाती है।
अगर आप इनमे से ना चुनकर किसी और wordpress theme को चुनना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ कि एक बढ़िया wordpress theme को चुनने के लिए आपको कौन कौन सी बाते ध्यान में रखनी चाहिए।
- हमेशा simple और clean theme ही चुने – याद रखे कि आपका goal अपने readers को इस तरह content provide करना है ताकि वो इसे आसानी समझ सके और अच्छे से content के साथ interact कर सके। इसलिए आप द्वारा चुनी गई theme बिल्कुल simple, clean और easy to navigate होनी चाहिए ताकि आपके readers आपके quality content को अच्छे से consume कर सके और इसे ज्यादा से ज्यादा share कर सके।
- हमेशा SEO friendly theme ही चुने। –SEO freindly theme का फायदा यह होता है कि google इसे आसानी से read कर लेते है। अगर आप कोई ऐसी theme चुन लेते है जो SEO optimized नहीं है तो google आपके content को read ही नहीं कर पायेगा। इसलिए आपको एक ऐसी theme चुननी होगी जो पूरी तरह SEO friendly हो ताकि आप आसानी से अपने content को google में rank कर पाओ।
- हमेशा responsive theme ही चुने। – Responsive theme का मतलब कि आपका blog लोग जितना अच्छा laptop और computer पर access कर पाए उतना ही अच्छा वे किसी भी smartphone पे आपके blog को experience कर पाए। आजकल लोग अपने mobile से blogs और article पढ़ना पसंद करते है। Google mobile friendly websites को ज्यादा support करता है क्योंकि google पर होने वाली ज्यादातर searches अब mobiles पर ही की जाती है।
- आपकी हुई theme में customer support भी होना चाहिए – जब आप किसी premium theme में अपने पैसे invest करे तो आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपको customer support मिलेगा या नहीं। क्योंकि जब आपकी theme में कोई दिक्कत होगी तो आप उस theme के developers से ही अपनी problems को solve करवा पाए।
- आपकी चुनी हुई theme की ratings और reviews बढ़िया होने चाहिए। – आप किसी theme के बारे search कर रहे हो तो आप उस theme कि ratings और review भी पढ़ सकते हो कि लोग इस theme के बारे में क्या कह रहे है। कुछ लोग तो reviews section में यह भी बता देते है कि इस theme में कौन कौन सी problems है?
जब आप किसी WordPress theme को अपने blog के लिए चुन ले तो इसके बाद आपको कुछ WordPress plugins को अपने blog में install करना है। ये plugins कुछ छोटे tools और applications होती है जो आपके blog को ओर ही ज्यादा customization provide करती है। इसलिए इनको नज़रअंदाज़ करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
10 important plugins जो आपको अपने blog पर install करने है।

WordPress के plugins आपके blog को customize और optimize करने में बहुत मदद करते है। अलग अलग काम करने के लिए WordPress पर अलग अलग plugins है और इनकी संख्या लाखों में है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने blog पर ढेर सारे plugins install कर ले।
अगर आपने ऐसा किया तो आपके blog की speed काफी कम हो जाएगी और google उन blogs को rank नहीं करता जो load होने में काफी समय लेते है।
इसलिए हमें कुछ important plugins की ही जरूरत होती है जो लगभग हर blog पर होने ही चाहिए। अब मैं आपको यह बता दू कि हम अपनी website पर कौन कौन से plugins install करते है और ये हमारे blog के लिए कितने जरूरी है।
Yoast SEO or Rank Math SEO –

लोग जितना ज्यादा organically आपके blog पर आएँगे आपके blog को उतनी ही popularity मिलेगी। Yoast SEO plugin आपके articles के titles, description, meta tags, content length को optimize करने में काफी मदद करता है ताकि आप internet पर ज्यादा से ज्यादा organic traffic generate कर सके।
Rank Math SEO plugin Yoast SEO Plugin का काफी अच्छा alternative है। इसका भी काम आपके content को optimize करना है लेकिन यह काम Rank Math थोड़ा और गहराई से करता है। दोनों की functionality भी काफी similar है और दोनों के free versions भी available है।
Contact Form 7 –

Contact form आपको नाम से ही इसके काम के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपका कोई reader आपसे connect होना चाहे तो यह काम यह plugin काफी आसानी से करता है। इतना ही नहीं, जब दूसरे bloggers आपके साथ काम करना चाहे तो वो भी इसकी मदद से आपसे connect हो सकते है।

इसका काम यह है कि यह plugin आपको एक contact form बना के देता है जिसे readers के fill करने बाद आपके mail box में mail पहुँचती है और आप easily एक दूसरे से interact कर सकते हो। मैं इस plugin को highly recommend करता हूँ।
Elementor –

Elementor plugin एक page builder plugin है। आप इससे किसी भी तरह के pages create कर सकते है और इसके paid versions में तो limitless options मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको कुछ premade template भी मिलती है जिनको आप आसानी से edit कर सकते है। इसके free versions से भी आप अच्छे खासे web pages create कर सकते हो।
Wordfence Security –

Wordfence security एक security plugin है जिसकी मदद से आप आपने blog की security को ओर मजबूत कर सकते हो। इसके जरिये आप अपने blog का backup भी create कर सकते हो ताकि अगर भविष्य में आपके blog पर कोई hackers attack करे तो आपके पास पुरे security measures हो। मैं आपको इसका paid version recommend करता हूँ।
WP Fastest Cache –

Google ऐसी website को ज्यादा rank करता है जो load होने कम से कम समय लेती हो। इसलिए अगर आप भी google के top pages में rank करना चाहते है तो आपकी website speed अच्छी होनी चाहिए।
यह plugin आपके page के code को shrink करके caches clear करता है जिससे आपके पेज fast load होने लगते है। यह plugin आपकी website को fast load करने के लिए बहुत से options provide करता है जो आप अपने blog में इस plugin को install करके देख सकते है।
Optinmonster –

Optinmonster आपके email subscribers बढ़ाने में आपकी मदद करता है। Optinmonster में दिए गए है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने readers को subscribers में convert कर सकते हो और उन्हें loyal reader और बाद में customer भी बना सकते हो।
CoBlocks –
Coblocks आपके article different blocks के जरिये customize करने में काम आता है जिससे कि आप top quality article produce कर सके। atomic blocks में table of content, icons, newsletter, quote block और call to action जैसे blocks दिए गए है जिनकी मदद से आप अपने blog पर conversion rate को बढ़ा सकते हो।
Smush Image Compression –
इस plugin का साधारण सा काम यह है कि यह आपके द्वारा upload की गई high quality images का size compress करता है जिससे आपके web pages जल्दी load होने लगते है।
Google Site Kit –

Google site kit इस list का एक important plugin है क्योंकि यह आपके blog को google के दूसरे products के साथ आसानी से link कर देता है।
यह आसानी से google adsense, google search console और google analytics के साथ connect हो जाता है और आपके website के admin panel में ही इन तीनों product के dashboard देता है जिससे आपका काम और भी आसान हो जाता है।
Social Share –
इस plugin का काम बस इतना है कि यह आपके article के ऊपर और नीचे social sharing icon देता है जिससे आपके readers आपके articles को किसी भी social media platform पर आसानी से share कर सके।
इसके बाद आपको अपने WordPress dashboard में कुछ changes करने है जो आपके blog के लिए बहुत जरूरी है।
WordPress में कुछ जरूरी settings को change करे।
आपका blog बनाने का कुछ भी reason या कोई भी goal हो सकता है इसलिए आपको होने goals को पूरा करने के लिए wordpress को पूरी तरह समझना जरूरी हो जाता है। wordpress को पूरा समझे बिना आप अपने blogging goals को पूरा नहीं कर पाएंगे।
इसलिए सबसे पहले आपको समझना होगा कि यह काम कैसे करता है। हम आपको यह बताते रहेंगे क्योंकि आपकी blogging journey का यह भाग थोड़ा complicated होने वाला है। WordPress में अनेको functions है और सबके अलग अलग काम भी है, हम एक एक करके इनके बारे में जानेंगे।
Permalinks –

Permalink आपकी article का URL structure होता है जो आपके articles को rank करने में मदद करता है। इसलिए इसे optimize करना जरूरी होता है।
इसे optimize करने के लिए आप WordPress dashboard में setting tab पर click करे और वहाँ permalinks option को postname पर set करे। इससे आपके web pages को rank करने में आसानी होती है और आपके readers के लिए भी फ़ायदेमंद है।
General settings को सही ढंग से fill करे।
जब आपके blog को optimize करने की बात आती है तो उसकी basic settings ही सबसे ज्यादा important होती है। Site title, Tagline, Site Address और Email address कुछ ऐसी जरूरी settings है जिन्हे आप अच्छे से fill करे तो उतना ही आपके blog के लिए अच्छा है। इन्हे आप बाद में भी optimize कर सकते है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।
अपने blog के homepage को set करे।
जब आपके blog या website पर कोई visit करता है तो homepage पर जरूर ध्यान दिया जाता है इसलिए इसे भी optimize करना जरूरी है। आप Setting tab में reading sections पर जाकर इसे आसानी से change कर सकते है। WordPress हमें homepage customization के दो options देता है जो “static page” और “your latest post” होते है।
Static page को homepage पर set करने पर आपको एक नया web page blog पर बनाना होता है जो आपका home page होता है और Your latest post option set करने पर आपको home page पर आपकी latest post और articles आपके user को दिखती है।
आप इनमे से किसी भी option को choose कर सकते है और कुछ हद तक यह आपकी चुनी हुई WordPress theme पर भी निर्भर करता है।
अपने blog के menu को set करे।
Blog में menu को set करने से पहले कुछ important web pages की जरूरत होती है। इन्हे create करने के बाद आप appearance में menu tab पर click करके आसानी से drag और drop करके अपने menu को set कर सकते है।
अगर आप यह देखना चाहते है कि यह कैसे होता है तो आप simply एक Youtube video देख सकते है जिसमे आपको पता चल जायेगा कि blog में menu को set कैसे किया जाता है।
Menu create करने के लिए आप दूसरे कुछ top blogs को observe कर सकते है कि उन्होंने किस तरह अपने blog के menu को set किया है। अब menu set करने से पहले यह जान लेते है कि वो कौन से pages है जिनकी जरूरत हमें अपने blog या website पर पड़ने वाली है। हम किसी भी तरह का online business क्यों न करे ये pages necessary होते है।
इसलिए जानते है कि मैं कौन से pages की बात कर रहा हूँ और इन्हे कैसे create किया जा सकता है?
Blog या website के लिए कुछ जरूरी pages –
ये वो pages है जिनकी आपके blog को सख्त जरूरत होती है। कैसे? यह इनके नाम से पता चल जायेगा। यह ध्यान रखे कि अलग अलग तरह के blog पर अलग अलग pages की जरूरत होती है, मैं आपको सभी के बारे में बताने वाला हूँ। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने blog या website पर इन्हे include करना चाहते है या नहीं।
Blog या website के लिए कुछ जरूरी pages इस प्रकार है –
- About Us Page
- Contact Us Page
- Advertise with Us
- Work with Us or Work with me Page
- Privacy Policy Page
आपको इनके नाम से पता चल ही गया होगा कि ये pages आपके blog के लिए जरूरी क्यों है और इनका क्या महत्व है? चलिए अब गहराई से जानते है कि इन pages को कैसे create करे।
Blog के लिए इन important pages को कैसे बनाये।
दुनिया में जितने भी blog है उन सबके पास इन important pages से संबंधित जानकारी जरूर होती है कि उन्होंने यह blog क्यों start किया, उनका लक्ष्य क्या है और उनके readers इस blog की मदद से अपने goals कैसे पा सकते है या उन्हें आपके blog से क्या हासिल होने वाला है? ये कुछ जरूरी बाते है जो आप इन important pages में लिखेंगे।
इसके अलावा अगर आपके readers आपसे question करना चाहते है या आपके साथ काम करना चाहते है तो वो किस तरह आपको contact कर सकते है, यह भी इन pages में include करना आवश्यक है।
ये सभी pages आपके readers को आपके blog के बारे में काफी कुछ जानने में मदद करेंगे और आपके readers में आपके blog के प्रति trust build करेंगे।
तो चलिए शुरुआत करते है कि आप अपना about us page कैसे create करेंगे।
About Us page कैसे create करे।
आप शायद यह नहीं जानते हो कि आपके blog पर about us page भी आपके blog का popular page होता है। ज्यादातर लोग जो online article पढते है अगर उन्हें आपके blog पर कुछ interesting मिले तो लोगो की आदत यह होती है कि वो सबसे पहले आपके blog का about us page check करते है। log ऐसा करते क्यों है?
इसके अनेक reason हो सकते है जैसे कि वो आपके blog के बारे में जानना चाहते हो कि यह blog क्यों बनाया गया है और इस पर उन्हें क्या क्या information मिल सकती है और जो information उन्हें मिलेगी क्या वह valuable होगी?
एक बढ़िया about us page आपके blog readers को आपके बारे में बहुत कुछ जानने में मदद करता है। इसलिए एक बढ़िया और genuine about us page बनाने के लिए आपको आपने readers को कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जो इस प्रकार है –
आप कौन है?
जब आप लोगो को valuable information provide करते है तो लोग आपके बारे में जानने को इच्छुक हो जाते है। उदाहरण के लिए जब कोई person आपके article को valuable समझता है तो वो यह जानने की कोशिश करता है कि यह article किसने लिखा है और क्यों लिखा है? इसलिए सबसे पहली चीज़ जो आप अपने blog पर लिखेंगे कि आप कौन है?
आप किस तरह की valuable information अपने readers के साथ share करना चाहते है?
आप कौन है – यह बताने के बाद आपको अपने बारे में यह लिखना है कि आप किस तरह की knowledge अपने readers के साथ साझा करना चाहते है? आप किस field में लोगो को value provide करना चाहते है? आप जिस भी तरह की information provide करना चाहते है उसके बारे में साफ़ साफ़ लिखे।
आप मेरे blog का about us page पढ़ सकते है जिसमे मैंने बताया है कि blogging, digital marketing, online earning, affiliate marketing और SEO से संबंधित जानकारी अपने blog पर share करता हूँ।
इस तरह का about page readers को यह जानने में मदद करता है कि जिस तरह की information वो internet पर खोज रहे है वह उन्हें इस blog पर मिल सकती है या नहीं।
आप यह blog किस तरह के लोगो के लिए बना रहे है?
जी हाँ। आपको यह भी अपने blog पर बताना है कि आपका ideal reader कौन है क्योंकि अगर कोई ऐसा person आपके blog पर आता है जो आपकी provide information को काफी valuable मानता है तो उसे पता लग जाना चाहिए कि वह सही जगह पर है और उसे उसकी query से संबंधित जानकारी इस blog पर उसे मिल सकती है।
आप इस प्रश्न का उत्तर जितनी अच्छी तरह अपने blog पर देंगे, आपके readers के साथ आपका connection उतना ही अच्छा होगा।
आपके blog का vision और mission क्या है?
अब आप अपने readers के साथ यह share कर सकते है कि आप अपने blog से क्या achieve करना चाहते है और किस तरह आपके readers उनके goals को achieve कर सकते है। इसलिए अपने vision और mission को अच्छे से सोच कर, ध्यान से लिखे।
आपका best content about us page पर list करे।
इसके बाद आपको अपने best, valuable और popular content about us page पर list करना है। यह कोई ultimate guide हो सकती है या कोई checklist या कोई ebook भी आप share कर सकते है या फिर अपने readers को कुछ sell भी कर सकते है।
यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। About us page के बाद बारी आती है contact us page बनाने की। चलिए जानते आप किस तरह contact page create करेंगे।
Contact Us page कैसे बनाये।
Contact page भी about us page की तरह ही दूसरा popular page है जो आपके readers द्वारा सबसे ज्यादा visit किया जाता है। आप अपना contact page बनाने से पहले दूसरे popular blogs के contact page को observe कर सकते है कि उन्होंने कैसे अपने page को create किया है और कौन कौन सी information provide की है।
आप contact page पर अपने blog के बारे में कुछ शब्द लिख सकते है कि आप कौन है और किस तरह की information आपके readers को इस blog पर मिलेगी।
आप अपने contact page पर अपने blog के social handles या फिर अपने social handles भी डाल सकते है।
Email address के जरिये आपको contact करना काफी आसान हो जाता है अगर आप personal email address का use नहीं करना चाहते तो आप contact forms का इस्तेमाल कर सकते है जो आप किसी भी popular plugin को blog में install करके कर सकते है।
Advertise With Us page कैसे बनाये।
यह page आप basically अपने advertisers के लिए बनाएंगे। इसमें आप यह बताएंगे आप किस तरह के advertise को अपने blog पर allow करते है। इसमें आप बताते है कि आप कौन सी niche के advertisers के साथ काम करना चाहते है। आप कितने रूपए charge करते है और किस किस size के banner के जरिये आपके blog पर advertising की जा सकती है।
मेरा यकीन कीजिये यह वो page है जो आपके blog के revenue को बढ़ाने में आपकी सबसे ज्यादा मदद करता है। आप इसी से इसकी importance समझ सकते है।
Work With Us page कैसे बनाये।
जब आपका blog अच्छा खासा successful हो जायेगा तो कुछ लोग या businesses आपके साथ काम करना चाहेंगे। आपके readers भी आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक होंगे। इसलिए आपको यह page बनाना बहुत जरूरी है।
इसमें आप यह शो कर सकते है कि आपको किस तरह के कम की सबसे ज्यादा जरूरत है या आप कैसे लोगो के साथ काम करना चाहते है। आप अपने ideas या new projects को भी यहां share कर सकते है।
Privacy Policy page कैसे बनाये।
यह पेज भी काफी जरूरी है जिसे आप किसी online tool जैसे privacy policy generator की मदद से आसानी से बना सकते है। इसमें आप वो सभी बाते include करेंगे जो आपकी website surf करने के पर अपने user की कौन कौन सी information लेते है और आप इस information का use कैसे करते है या इस information का use किस purpose के लिए किया जाता है।
एक तरह से यह आपकी website का एक legal page होता है। आप इसमें अपनी cookies policies को भी add कर सकते है।
अब बारी आती है इस ultimate guide से यह सीखने की, जिसके बिना आपका blog अधूरा है और किसी काम का भी नहीं है। मैं आपके blog के content के बारे में बात कर रहा हूँ कि आप अपने blog पर content कैसे तैयार करेंगे, जिसमे आप यह सीखेंगे कि एक article को लिखा कैसे जाता है?
अपने blog पर article कैसे लिखे।
तो आप किसी भी blog को क्यों पढ़ते है? क्योंकि आपको उस blog की information valuable लगती है और जिसका content constantly update होता रहता है। अपने blog पर पहला article लिखने से पहले आपको कुछ बाते जरूर पता होनी चाहिए।
- आप जिस बारे में blog कर रहे है वह क्यों कर रहे है और क्या हासिल करना चाहते है?
- लोगो को आपका blog क्यों पढ़ना चाहिए?
- आपका blog क्या और किस तरह से लोगो को value provide करने वाला है?
ये कुछ ऐसे questions है जो आपको valuable content बनाने में मदद करेंगे और आपको लम्बे समय तक regular blogging करने में भी मदद करेंगे। इसलिए आप अपना पहला article लिखने से पहले इनके questions के answer अपने mind में डाल ले।
अपना पहला article अपने blog पर लिखने से पहले आपको कुछ चीज़ो के बारे में जानना होता है। जब आप एक proper niche पर blogging करने का निर्णय ले लेते है तो इसके बाद आपको अपनी niche में से कुछ topics find out करने है और keyword research करनी है। आपको यह भी check करना है कि जो keyword आप चुन रहे है उसकी कुछ market value है भी या नहीं।
साधारण शब्दों में आपको यह पता करना है आपके niche में चुने गए keywords को monetize किया जा सकता है या नहीं। और कितने advertisers उस keyword पर अपने पैसे लगा रहे है। (यह paid advertisement का एक तरीका है जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है।) In short आपके द्वारा चुना गया keyword valuable होना चाहिए।
सबसे पहले आपको यह जान लेना है कि आप जिस niche पर blogging करने जा रहे है उसकी market demand है भी या नहीं। इसका मतलब यह है कि क्या लोग actively आपकी niche से related कुछ google पर search कर रहे है नहीं। इन लोगो की जरूरत को आप अपने quality content से पूरा करेंगे तभी तो आप पैसे कमा पाएंगे।
अब आपको अपनी niche में से चुने गए topics के अनुसार keyword research करनी है। आपको 10 से 20 keywords की list बनानी है जिस पर आप articles लिखना चाहते है, जिसे आप excel में या google sheet में online free में बना सकते है।
मान लीजिये आप एक health related blog बनाना चाहते है तो आप running चुन सकते है कि किस तरह आप running की मदद से अपनी health सुधार सकते है। आप “Diet for runners”, How to run fast”, Running exercises और how to lose fat while running जैसे keywords को अपनी list में शामिल कर सकते है।
आपको अपने mind में topics और keywords को brainstorm करना है और जितना हो सके उन सभी को एक spreadsheet में लिख लेना है ताकि भविष्य में आप उन पर काम कर सके। इसके बाद आपको एक keyword चुनना है और यह check करना है कि यह keyword आपके article लिखने के लायक है या नहीं।
मैं इस काम के लिए जिस tool का इस्तेमाल करता हूँ उसका नाम SEMRush है जो कि काफी popular tool है और जिसका use ज्यादातर bloggers keyword research और SEO purpose के लिए करते है।
आमतौर पर जिस तरह के keywords के ऊपर आपको काम करना चाहिए वह long tail होने चाहिए, उनकी keyword difficulty 20 से कम की होनी चाहिए और उन पर medium range traffic 2000 से 10000 तक होना चाइये। इस तरह के keywords आपके काम करने के लिए सबसे best होते है। आप SEMRush की मदद से इन keywords के बारे में जान सकते है।
अगर आप keyword research के ऊपर हमारे popular articles पढ़ना चाहते है, तो आप यहां click करके पढ़ सकते है।
अब आप अपने blog पर अपना पहला article लिखने के लिए तैयार हो चुके है।
अपने blog पर अपना पहला article लिखे।
जब आप यह तय कर ले कि आपको किस keyword पर अपना पहला article लिखना है तो आप अपने WordPress dashboard में posts पर click करके add new button पर click करे। आपको कुछ इस तरह की screen दिखेगी।
अपने article की headline लिखे।
अब आपको कुछ इस तरह की headline लिखनी है जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग click करे। आपका blog बनाने का primary reason ही ज्यादा से ज्यादा readers को attract करना है। इसलिए आप engaging और interesting headlines लिखे और पूरा focus बढ़िया informative article लिखने पर रखे।
ध्यान रहे आप इसलिए articles लिख रहे है ताकि आपके readers अपने goals को achieve कर सके ना कि आप अपने money making goal achieve कर रहे है। आप दुसरो को educate करने के लिए blogging करे न कि खुद पैसे कमाने के लिए। इस तरह आप ज्यादा quality अपने article में produce कर पाएंगे।
आपके blog का starting point काफी strong होना चाहिए जो कि आपके article की headlines है। अपनी headlines को simple रखे और उसमे कुछ ऐसा interesting hook डाले जिससे ज्यादा लोग उस पर click करे।
आप titles को engaging बनाने के लिए numbers, facts और quotes को भी use कर सकते है। आप लोगो को उनकी problems का solution अपने article में देने की बात कर सकते है। अपनी titles में “You” जैसे शब्दो का इस्तेमाल कर सकते है। Headings को engaging बनाने के और भी कई तरीके जिन्हे आप हमारे दूसरे articles में पढ़ सकते है।
फिलहाल आपके पहले article के लिए इतना जानना काफी है। अब articles कैसे लिखे यह जान लेते है।
Article के introduction को अच्छे लिखे।
आपके readers आपके article के एक या दो sentences से पता लगा लेते है कि यह article उनके काम का है या नहीं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप एक ऐसा introduction लिखे जिससे आपका reader आपके content को पूरा पढ़े।
इसलिए आप article के conclusion को बता सकते है जो इन्हे आपका article पढ़ने के बाद मिलेगा या फिर readers की problems को address कर सकते है। आपको किसी भी तरह अपने readers को engaged रखना है।
आप introduction में simple language का उसे करे। अपने readers को facts, numbers, quotes और statistics की जानकारी दे। सबसे आसान, आप अपने topic के बारे क्या, कब, कैसे और क्यों जैसे सवालों के जवाब दे। ये भी articles को interesting और engaging बनाते है। अब आप अपना content अपने readers को परोस सकते है।
अपने article के post structure पर focus करे।
यह आपके article की important चीज़ो में से एक है जो आपके reading experience को अच्छा बनती है। Post structure या आप इस article structure भी कह सकते है। आपको सही से header tags का use करना है।
सबसे पहले आपका h1 header tag आता है जिसे आप titles में use करते हो। इसके बाद h2 tag जिसे articles में प्रयोग किया जाता है और इसी के अंदर h3, h4, h5 जैसे tag का use होता है।
आपको छोटे paragraph का use करना है ताकि आपके readers engaged रहे। आप simple language का भी use अपने readers को engaged रखने के लिए कर सकते है।
अपने articles को readable बनाये।
Post structure से मेरा मतलब article के design से नहीं है जिसमे आप रंग बिरंगे images और तरह तरह के font use करते हो। बल्कि इसमें आप अपने blog का reading experience सुधारते हो जो कि basic सी बाते ध्यान में रखकर किया जा सकता है।
इसलिए आप अपने blog के design के साथ अपने post या article के structure को match कर सकते है जिससे आपको पता लग जाए कि कौन कौन से चीज़े आपको add करनी है और कौन सी निकालनी है।
छोटे paragraph इस तरह के structure के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है। ज्यादा से ज्यादा white space को increase करने से reading experience में इजाफा होता है।
आप अच्छे से optimized images को अपनी article में add कर सकते है। आप अपने fonts के size को ज्यादा छोटा ना रखे, normally blogs पर जो font size की recommendation रहती है वह 12 से 18 pts की रहती है।
ज्यादा visuals का और infographics का use करे।
यह देखा गया है कि जिस blog पर ज्यादा visual content होता है उसे ज्यादा लोग पढ़ते है। कोई भी person सिर्फ text को नहीं पढ़ना चाहता। लोग visual content को ज्यादा पसंद करते है।
इसलिए आपको करना यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा images अपनी article में add करे। मैं यहां stock photos की बात नहीं कर रहा हूँ। मैं charts, numbers, figures और facts type की images की बात कर रहा हूँ।
अपनी post में infographics या how to guide जैसी Pinterest graphics को जरूर add करे और एक अच्छी article featured image का use करे। ध्यान रहे images का use करने से पहले आप इन्हे optimized कर ले, नहीं तो इससे आपकी blog की loading speed बढ़ जाएगी।
Article लिखने की कला सीखिए।
यह बहुत जरूरी हो जाता है कि जब आप blogging में अपने career को बनाना चाहते है तो आपका अच्छा writer होना बहुत जरूरी है।
आपकी writing skills आपके article का purpose और इतनी valuable information होनी चाहिए जिससे आपके readers को influence किया जा सके। अच्छा writer बनने के लिए आपको अपनी techniques और skills में इजाफा करना होगा जो कि आप online blogs पढ कर कर सकते है।
मैं आपको यह suggest करूंगा कि आप Neil Patel और Brian Dean के blog से inspiration ले और सीखे। इन्होने अपने blog में बताया है कि आप अच्छे high quality article कैसे लिख सकते है। internet पर और भी बहुत से blog है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते है।
Copywriting Techniques का इस्तेमाल कीजिये।
Copywriting ऐसी skill और technique है जिसकी मदद से आप अपने blog को top quality blog में से एक बना सकते हो। Copywriting का simple meaning होता है Persuasive writing की copy जिससे आप अपने readers को influence कर सकते हो। Copywriting लोगो को influence करने के लिए की जाती है।
आप इसके बारे में internet पर पढ़ सकते है कि कैसे different bloggers इसका अपने blog पर इस्तेमाल करते है और उनके blog में इसे use करने के क्या क्या फायदे उन्हें मिल रहे है।
जो लोग copywriting का इस्तेमाल करते है उनके article काफी persuasive होते है। इसलिए जाहिर है आपको भी इस skill का इस्तेमाल करना सीखना होगा।
अपने articles को publish कीजिये।
अब इसके बाद article को publish करने की बारी आती है। आप Post tab में Add New पर click करके articles को publish कर सकते है। Beginners को इसमें थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन कुछ समय के बाद आप इससे काफी familiar हो जाओगे।
Article को publish करने से पहले आप YouTube पर भी सीख सकते है कि एक blog पर article को कैसे publish किया जाता है। आप Yoast SEO Plugin की सहायता से अपने article का SEO कर सकते है इसके लिए आपको Yoast SEO जो भी suggest करता है वो सभी बदलाव आपको अपने article में करने होंगे। इसके पश्चात आप अपने articles को publish कर सकते है।
अपने Content और blog को promote करे।
आपके द्वारा तैयार किया गया content आपके blog की सबसे important चीज़ है क्योकि आप यह जान ही चुके है कि एक अच्छे article की copy तैयार करना कितना मुश्किल काम है और यह आपको regularly करना है।
आप एक अच्छा blog design करना सीख गए है, आपकी blogging को successful बनाने के लिए आपको जिन plugins की जरूरत है आप उनके बारे में भी जानते है और अपने blog के लिए high valuable और informative content कैसे तैयार करना है यह भी जान चुके है।
अब बात आती है आपकी blogging journey की अगली सीढ़ी चढ़ने की। आपका content promote करने की।
आपको क्या लगता है कि आप एक बार अगर high quality content तैयार कर ले तो आपका काम ख़त्म हो जायेगा और आपके blog पर readers ही readers होंगे। नहीं। इसके बाद आपको अपना content और अपने blog को promote करना है जो आपने काफी मेहनत से बनाया है।
जैसा कि Neil Patel ने कहा है कि जितना समय आप अपना content लिखने में बिताते है, उससे कई ज्यादा समय आपको अपना content promote करने में व्यस्त करना चाहिए। आप इसी से content promotion की importance को समझ सकते है।
जब आप 20 से 25 high quality articles अपने blog पर publish कर ले, तब आपको सबसे पहला काम जो करना है वह होगा अपना content promote करके अपने blog के लिए initial readers generate करना। Promotion के बिना आपके blog पर readers ही नहीं आ सकते है और अगर आप SEO के भरोसे है तो आपके blog को 2 से 3 साल भी कुछ readers को generate करने में लग सकते है।
अब आप अपना quality content कैसे promote करेंगे? इसका जवाब बिल्कुल simple है, Social media के जरिये।